अमेरिकी सील का सोमालिया, लीबिया में आतंकी ठिकानों पर हमला

अमेरिकी सील का सोमालिया, लीबिया में आतंकी ठिकानों पर हमला

वाशिंगटन : अमेरिकी नौसेना के सील ने सोमालिया में अल कायदा और अल शबाब के ठिकानों पर हमला करने के साथ ही लीबिया में की गई एक अलग सैन्य कार्रवाई में एक शीर्ष आतंकवादी को पकड़ लिया है। पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल तड़के अंजाम दिए गए इस अतिगोपनीय अभियान की पुष्टि करते हुए आज बताया कि इस हमले का लक्ष्य अल शबाब के शीर्ष आतंकी नेता को पकड़ना था।

इस हमले की पुष्टि के अलावा आधिकारिक तौर पर इसका ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है। दूसरी तरफ लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अमेरिकी सील के एक अलग अभियान में नजीह अब्दुल हमद अल रकई उर्फ अनस अल लिबी को हिरासत में ले लिया गया है। न्यूयॉर्क में हुए बम धमाकों में कथित भूमिका के लिए वांछित नजीह पर एफबीआई ने 50 लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा कर रखी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 6, 2013, 15:33

comments powered by Disqus